कोरोना से कराह रहे उत्तराखंड में महंगी हुईं बिजली की दरें, जानिए कितना पड़ेगा आप पर बोझ

421
खबर शेयर करें -

 

देहरादून: कोरोना की मार से कराह रहे उत्तराखंड के उपभोक्ताओं पर बिजली की दरों में बृद्धि करके एक और चोट दे दी है। अब घरेलू उपभोक्ताओं को महीने में 100 यूनिट से अधिक बिजली का उपभोग करने पर पहले से ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के नए टैरिफ के अनुसार उपभोक्ताओं को एक माह में 200 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने पर प्रति यूनिट 25 पैसे ज्यादा चुकाने होंगे। जबकि, 200 यूनिट से ज्यादा उपभोग करने वालों को हर यूनिट के लिए 35 पैसे अधिक देने पड़ेंगे। हालांकि, प्रदेश के हिमाच्छादित क्षेत्रों में निवास करने वाले उपभोक्ताओं पर यह बढ़ोतरी लागू नहीं होगी। इसके अलावा यूईआरसी ने बीपीएल वर्ग और माह में 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं पर कोई नया भार नहीं डाला है। बिजली की नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू मानी जाएंगी।

यह भी पढ़ें 👉  अनियंत्रित ट्रक खाई में समाया, एक की मौत, दूसरा घायल

बिल जारी होने के 10 दिन के अंदर भुगतान करने पर मिलेगी छूट

उपभोक्ता समय से बिल जमा करें, इसके लिए यूईआरसी ने छूट का प्रविधान भी किया है। इसके तहत बिल जारी किए जाने की तिथि से 10 दिन के भीतर उसका ऑनलाइन भुगतान करने पर उपभोक्ता को बिल की कुल धनराशि में 1.25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसी अवधि में नकद, चेक, डिमांड ड्राफ्ट आदि के माध्यम से बिल का भुगतान करने पर 0.75 प्रतिशत की छूट मिलेगी। एलटी उपभोक्ताओं के लिए छूट की अधिकतम सीमा दस हजार रुपये प्रति माह और एचटी उपभोक्ताओं के लिए एक लाख रुपये प्रति माह होगी। यूईआरसी ने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पब्लिक इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन के टैरिफ में कोई वृद्धि नहीं की है।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

एसएमएस से मिलेगी बिल की सूचना

यूईआरसी ने उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) को उपभोक्ताओं को उनकी पंजीकृत ईमेल आइडी और मोबाइल नंबर पर बिल भेजने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही यूईआरसी ने यूपीसीएल को समय पर बिल वितरित करने का निर्देश देते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को बिल के भुगतान के लिए बिल वितरण की तिथि से कम से कम 15 दिन का समय दिया जाए।

ऐसे हुई बढ़ोतरी
घरेलू
यूनिट प्रति माह-पिछली दर-नई दर
100-2.80 रुपये-2.80 रुपये
101 से 200-3.75 रुपये-चार रुपये
201 से 400-5.15 रुपये-5.50 रुपये
400 से अधिक-5.90 रुपये-6.25 रुपये
अघरेलू (सरकारी व शैक्षणिक संस्थान और अस्पताल)

मीटर की क्षमता-पिछली दर-नई दर

25 किलोवाट-4.60 रुपये-4.65 रुपये
25 किलोवाट से अधिक-4.35 रुपये- 4.40 रुपये
अन्य उपभोक्ता
25 किलोवाट से अधिक-5.60 रुपये-5.80 रुपये
75 किलोवाट से अधिक-5.65 रुपये-5.75 रुपये
(नोट: दर प्रति यूनिट के हिसाब से है)