नैनीताल जिले में ब्लॉकस्तर पर लगने जा रहा रोजगार मेला, आपके ब्लॉक में किस दिन, यहां जानिए

651
खबर शेयर करें -

नैनीताल। नैनीताल जिले के बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। जिले में जिला सेवायोजन कार्यालय व एसआइएस के सहयोग से नौ से 17 अगस्त तक विकासखंड स्तर पर रोजगार मेला लगने जा रहा है। इसके तहत सिक्योरिटी गार्ड व सिक्योरिटी सुपरवाइजर की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को देहरादून में एक महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके बाद ही उन्हें नियुक्ति दी जाएगी।

जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गडिय़ा ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के पद 200 व सुरक्षा सुपरवाइजर के 50 पद हैं। चयनित अभ्यर्थियों का एक माह का प्रशिक्षण देहरादून में होगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी को कंपनी के पास 10,500 रुपये बतौर प्रशिक्षण शुल्क जमा करना होगा, जबकि भोजन, आवास व वर्दी निश्शुल्क मुहैया कराई जाएगी। नियुक्ति के बाद सिक्योरिटी गार्ड को दस से 12 हजार मासिक मानदेय दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एसटीएफ को बड़ी सफलता- काॅल डायवर्ट कर बांदा के जेल अधीक्षक को धमकी ने मामले में आरोपी गिरफ्तार

किस ब्लॉक में किस दिन रोजगार मेला

09 अगस्त को भीमताल

10 अगस्त को रामनगर

11 अगस्त को कोटाबाग

12 अगस्त को बेतालघाट

13 अगस्त को रामगढ़

14 अगस्त को धारी

16 अगस्त को ओखलकांडा

17 अगस्त को हल्द्वानी

ये है शैक्षिक योग्यता और उम्र सीमा

सिक्योरिटी गार्ड के लिए शैक्षिक योग्यता 10वीं पास व सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास व कंप्यूटर ज्ञान होना जरूरी है। आयु सीमा 21 से 37 वर्ष तय है। इच्छुक अभ्यर्थी दस्तावेजों छायाप्रति, पासपोर्ट साइज की फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ पंजीयन शुल्क 350 रुपये के साथ भर्ती स्थल पर उपस्थित होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड का एक और लाल शहीद, लेह में तैनात थे मेजर प्रणव

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।