उत्तराखंड रोडवेज बसों की दिल्ली में इंट्री बंद, यूपी बॉर्डर पर रुकी हैं 400 बसें। जानिए क्या है वजह

477
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

कोरोना संक्रमण के बीच अब किसान आंदोलन ने उत्तराखंड की बसों की रफ्तार को थाम दिया है। किसान आंदोलन के चलते सील की गई दिल्ली की सीमाओं के कारण उत्तराखंड से दिल्ली गई बसों को यूपी बॉर्डर पर ही रुकना पड़ा इससे यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ रही है। यूपी बॉर्डर पर उत्तराखंड की करीब 400 बसें रुकी हुई है।
किसान बिल के विरोध के चलते दिल्ली में कश्मीरी गेट और आईएसबीटी को सरकार ने बंद कर दिया है। जिस वजह से बाहरी राज्यों की बसें यहां तक नहीं पहुंच पा रही हैं। अचानक बंद किए गए इन बस स्टेशनों के कारण यात्रियों को फजीहत झेलनी पड़ रही है। उत्तराखंड से ही यात्रियों को लेकर रवाना हुई तमाम बसें यूपी बॉर्डर पर ही रोक दी गई। जिस कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई, निजी कन्वेंस से लोगों को अपने ठिकानों पर पहुंचना पड़ा। किसानों के बड़ी संख्या में दिल्ली में प्रदर्शन के लिए पहुंचने के कारण भारी फोर्स तैनात किया गया है। कोई अराजकता ना हो इसके लिए व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। उत्तराखंड परिवहन निगम अधिकारियों के मुताबिक करीब 400 बस बॉर्डर पर रुकी होने का अनुमान है।
ऐसे में निर्देश दिए गए हैं कि बस संचालन से पूर्व दिल्ली की स्थिति को जान लें। तभी बसों को रवाना करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा परिषद के परिणाम घोषित, ये छात्र रहे अव्वल