उत्तराखंड में पहली बार किसी महिला को मिली गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के मुखिया की कुर्सी, यहां का है मामला

155
खबर शेयर करें -

बाजपुर। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में बाजपुर गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी के चुनाव में पहली बार एक महिला सेवादार को चेयरमैन पद की जिम्मेदारी दी गई है। इनका नाम बीबी मनमीत कौर है और बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में यह पहला मामला है, जब किसी महिला को किसी गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी का चेयरमैन चुना गया है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम के निर्देश- चारधाम यात्रा में बेहतर हो यातायात प्रबंधन और कानून व्यवस्था

मंगलवार को हुई गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से बीबी मनमीत कौर को जिम्मेदारी दी गई। वह कई दशकों से स्त्री सेवक दल के अध्यक्ष के रूप में गुरुद्वारा साहिब बाजपुर में सेवा करती आ रही हैं। इसके अलावा चुनाव में हरजिंदर सिंह खेमपुर को उपाध्यक्ष, अवतार सिंह सैनी टांडा रत्तिभान को महासचिव, अवतार सिंह सैनी लाइनपार बालो को सचिव, डाॅ. रतन सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है। मनमीत कौर ने सभी के सहयोग से कार्य करने, गुरुद्वारा साहिब में जारी विकास कार्यों को और तेजी से कराने का संकल्प दोहराया है।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि की रोकथाम को अधिकारी रहें सजग, सूचना पर हो त्वरित कार्रवाईः आयुक्त