
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत हुए बुजुर्ग महिला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। महिला की हत्या उसकी भांजी और उसके प्रेमी ने की थी। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती 29 अक्टूबर को मंगलौर कोतवाली क्षेत्रांतर्गत एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई थी। हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग मृतका महिला रिहाना ने अपनी भांजी और उसके प्रेमी को अवैध संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था। जिसके बाद से प्रेमी व प्रेमिका डरे हुए थे। उन्होंने बताया कि मृतक महिला की भांजी और उसके प्रेमी अशरफ ने हत्याकांड की रणनीति बनाई। एक दिन लक्सर से टांडा बनेड़ा आते समय बुजुर्ग महिला रास्ते में रुकी। इस दौरान महिला की भांजी ने अपने प्रेमी को उसके बारे में बता दिया। इस पर प्रेमी अशरफ ने बुजुर्ग को रास्ते में देखा और बाइक पर बैठाते हुए कहने लगा कि घर छोड़ देगा। उनकी रणनीति के अनुसार अशरफ महिला को जंगल में ले गया और वहां उसके सिर में डंडे से प्रहार कर दिया और फिर उसका गला घोटकर मार दिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अशरफ उत्तर प्रदेश का निवासी है, जो लक्सर में रह रहा था। इसी दौरान उसके संपर्क में मृतका की भांजी आ गई और उनके बीच अवैध संबंध बन गए।
Be the first to comment