Haldwani news : रूपेंद्र नागर संरक्षक और छवि किशोर अध्यक्ष बने, श्री रामलीला कमेटी का गठन। इस तिथि से चल रही तालीम…

245
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : श्री महावतार बाबाजी सेवा समिति (पंजीकृत) के तत्वाधान में आयोजित होने वाली रामलीला कमेटी लोहरियासाल तल्ला ब्लॉक की बैठक में रामलीला कमेटी के संस्थापक मुकेश कुमार जोशी के नेतृत्व में इस वर्ष की कमेटी का गठन किया गया।

इसके अलावा छविकिशोर जोशी को सर्वसम्मति से कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। दिनेश नेगी को उपाध्यक्ष, तारा सिंह बोरा को सचिव, संजय जोशी को कोषाध्यक्ष तथा पंकज रिखाडी को उपसचिव चुना गया।
सुभाष जोशी, प्रकाश भट्ट तथा महेंद्र बोरा को मेला इंचार्ज बनाया गया। योगेश भोज को ग्रीन रूम इंचार्ज तथा शम्भू दत्त (साहिल) को संगीत निर्देशक चुना गया।
मेकअप मैन के रूप में राकेश पंत तथा मुकेश बिष्ट को चुना गया। संरक्षक मण्डल में शिव सेना नेता रूपेंद्र नागर, पदम पाल, सुरेश चंद्र शर्मा, दयाल जोशी, मनोज पांडेय, मनोज सिंह नेगी, गोपाल दत्त तिवारी, उमेश मिश्रा, हरीश चंद्र कोठारी, भूपेंद्र चौधरी, त्रिलोक सिंह पतलिया, रमेश चन्द्र जोशी, आंनद बल्लभ जोशी, गोकुलानन्द जोशी, पूरन जोशी को चुना गया।
कमेटी के संस्थापक मुकेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना चरम पर था, इसलिए रामलीला मंचन नहीं हो पाया था, पर इस वर्ष धूमधाम से रामलीला का मंचन किया जायेगा,
उन्होंने क्षेत्र के लोगों से इस रामकार्य मे सहयोग की अपील की।
मुकेश कुमार जोशी ने बताया कि 11 अगस्त से तालीम प्रतिदिन सायं 7 बजे से आयोजित की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी