उत्तराखंड में फिर जबरदस्त भूस्खलन, इतने वाहन और लोग मलबे में दबे

217
खबर शेयर करें -

एनजे24, देहरादून : उत्तराखंड में प्रकृति की नाराजगी दूर होती नहीं दिख रही है। भूस्खलन तो कभी भारी बारिश के कारण लगातार जनजीवन अवरुद्ध बना हुआ है।
अभी बीते रोज उत्तरकाशी में गंगोत्री धाम से लौट रहे गुजरात के तीर्थयात्रियों से भरी बस के खाई में गिरने की घटना दिमाग से हटी नहीं थी कि सोमवार को टिहरी जिले के चंबा कस्‍बे में टैक्‍सी स्‍टैंड के पास पहाड़ी से हुए भूस्‍खलन से कई वाहन मलबे में दब गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दवा कारोबारी के आवास पर ईडी की रेड, मचा हड़कंप

इनमें से एक कार में दो महिलाएं और एक बच्‍चा बैठे थे। भूस्‍खलन के कुछ देर पहले कार चालक और उसमें सवार एक अन्‍य यात्री उस वक्‍त कुछ सामान लेने के लिए उतरे थे। अन्‍य वाहनों में भी कुछ सवारियों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मलबा हटा रही है। (संबंधित समाचार अपडेट जल्द)

यह भी पढ़ें 👉  दर्दनाक हादसा- कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत