कुमाऊं के जानेमाने आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर का हल्द्वानी में हुआ भव्य स्वागत, जानिए क्यों…

640
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : उत्तराखण्ड प्रांतीय आर्य प्रतिनिधि सभा के चुनाव में वरिष्ठ उप प्रधान चुने जाने पर आयुर्वेदिक विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर का आज हल्द्वानी के आर्य समाज में जोरदार स्वागत किया गया।

आर्य समाज मे आयोजित भव्य कार्यक्रम में उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के पूर्व प्रधान आर्य प्रवक्ता डॉ विनय विद्यलंकार, मन्त्री भूपेन्द्र, पी एल आर्य, नानक चंद लोहिया, मंजीत वालिया, बिनोद मास्टर जी, अनुजकान्त खंडेलवाल आदि ने जानेमाने चिकित्सक डॉ खुल्लर को ओउम का पटका पहनाया।

डॉ विनय विद्यलंकार ने कहा कि ये हम लोगो के लिए प्रसन्नाता की बात है कि कुमाऊ गढ़वाल से डॉ खुल्लर को सर्व सम्म्मति से चयनित किया गया।

डॉ खुल्लर ने सभी का आभार व्यक्त किया एवं आर्यसमाज के प्रचार प्रसार को निरंतर कार्यन्वित करने की बात कही। डॉ खुल्लर ने कहा कि आर्य समाज के संस्कार सामाजिक निर्माण करते हैं। सभा ने उन्हें जिस तरह बड़ी जिम्मेदारी देकर विश्वास जताया है, वह सभी को विश्वास में लेकर पूरा करेंगे।