कोरोना से बचाव को भारी बरसात के बीच 700 लोगों ने लगवाया टीका, भारत विकास परिषद के निशुल्क शिविर में जुटे लोग

242
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने और इससे सभी लोगों को सुरक्षा देने के मकसद से भारत विकास परिषद ने आज निशुल्क कोविड टीका शिविर लगाया। लालडांठ रोड स्थित देव दुर्गा वेडिंग प्वाइंट में आयोजित इस शिविर में भारी बरसात के बीच भी 700 लोग टीका लगवाने पहुंचे। इस दौरान कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों तरह के टीके की खुराक दी गई। शिविर में पहुंचे लोगों से प्रोटेक्शन डोज लेने की भी अपील की गई।

शिविर का शुभारंभ प्रांतीय संगठन सचिव डॉ. विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, राघवेन्द्र रावत, प्रेमा नयाल, दीपक बिस्ट, खिला रावत ने सामूहिक रूपसे दीप प्रज्वलन कर और वंदेमातरम से प्रारम्भ किया। इस दौरान डॉ. खुल्लर ने बताया कि इससे पूर्व कोविड की दूसरी डोज से 9 माह तक सुरक्षा मिलती थी। इसके बाद प्रोटेक्शन डोज़ आवश्यक हो जाती है, अतः हर संभव इसे लगाना आवश्यक है। सरकार ने अब प्रोटेक्शन डोज लेने का समय घटा दिया है। अब यह दूसरी डोज का टीका लगवाने के छह माह बाद ही लिया जा सकता है। इसलिए हर किसी को यह प्रोटेक्शन डोज लेनी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की खेप बेचने निकला था तस्कर, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

शिविर मे परिषद सदस्यों ने राघवेन्द्र रावत को स्मृति चिन्न देकर और विभाग वालों को प्रशस्ति पत्र दे केसम्मानित किया। शिविर में राजीव रावत, जीतेंद्र देरलिया ने स्वयं रजिस्ट्रेशन में साययोग किया। इस दौरान डॉ. विनय खुल्लर, दीपक माहेश्वरी, राजीव रावत, दीपक बिस्ट, खिला रावत, जितेंद्र देरलिया ने ससहयोग किया।