भारत विकास परिषद की काठगोदाम शाखा ने किया छात्रों और शिक्षकों का अभिनंदन, जानिए क्यों

527
खबर शेयर करें -

 

Newsjunction24.com
हल्द्वानी : सामाजिक चेतना की अलख जगाने वाले भारत विकास परिषद ने शुक्रवार को ”गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन” का शानदार कार्यक्रम किया गया। इस दौरान कई लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों ने परिषद के पदाधिकारियों की जमकर सराहना की।

परिषद की काठगोदाम शाखा की ओर से विवेकानंद विद्या मन्दिर काठगोदाम एवं नगर निगम इंटर कालेज काठगोदाम में प्रातः कालीन दोनों विद्यालयों के प्रार्थना सत्र में यह कार्यक्रम कराया गया।

परिषद के प्रांतीय संगठन सचिव एवं कुमाऊं के जानेमाने आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ विनय खुल्लर ने बताया परिषद अखिल भारतीय स्तर पे निरंतर सेवा एवं संस्कार के कार्यक्रम करती है। संस्कार के कार्यक्रमों में भारत को जानो प्रतियोगिता, राष्ट्रीय समूह गान एवं गुरुवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम मुख्य हैं। डॉ खुल्लर ने संबोधित करते हुए कहा कि अपने देश में प्राचीनकाल से गुरुओ के प्रति आदर एवं श्रद्धा का भाव रहा है। महाभारत काल में गुरु द्रोणाचार्य के प्रति एकलब्य की श्रद्धा आदि सेकड़ो ऐसे उदाहरण है जो गुरु-शिष्य परम्परा की जीवंत बनाए हुए हैं। इसी भावना से शाखा काठगोदाम ये कार्यक्रम कर रही है।

हल्द्वानी में छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित करते डॉ विनय खुल्लर एवं अन्य पदाधिकारी।

अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, डॉ भारत भूषण गर्ग, हरीश पाण्डेय ने विवेकानंद विद्या मन्दिर के छात्र आयुषी पाण्डेय, हिमांशु शर्मा, शिक्षक प्रभात मिश्रा, पूनम सिंह, नगर निगम इंटर कालेज काठगोदाम के छात्र दक्षिता बिस्ट, पूजा रावत शिक्षक इंदु मेर एवं विनोद कुमार वर्मा को अपने उत्कृस्ट शिक्षा एवं शिक्षण के लिए सम्मानित किया।

अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी ने कहा कि परिषद हर वर्ष इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहेगी। उन्होंने विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने कार्यक्रम का संचालन किया।