
खाटूश्यामजी : जन्माष्टमी की धूम के बीच खाटूश्यामजी से खराब खबर आ रही है। खाटूश्यामजी में एकाएक कोरोना मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा निकल आई कि प्रशासन को मजबूरन पूरा बाजार ही बंद करवाना पड़ा है। जीरो मोबिलिटी के साथ कस्बे की सीमाओं को भी सील कर दिया गया है। ऐसे में बाहरी लोगों के प्रवेश के साथ भीतर भी आवागमन बंद होने पर कस्बे में सन्नाटा पसर गया है। प्रशासन ने 17 अगस्त तक कस्बे में इसी तरह लॉकडाउन जारी रखने का फैसला लिया है। ताकि जन्माष्टमी पर खाटूश्यामजी पहुंचने वाले बाहरी लोगों के प्रवेश के साथ भीतरी आवागमन को भी कम कर कोरोना संक्रमण का खतरा कम किया जा सके।
Be the first to comment