
न्यूज जंक्शन 24, मुंबई।
कोरोना की मार हर किसी पर पड़ रही है। बच्चे हों या युवा, महिलाएं हों या बुजुर्ग सभी को कोरोना चपेट में ले रहा है। बॉलीवुड से लेकर टीवी कलाकार भी कोरोना तमाम सावधानी के बाद भी अछूते नहीं रह गए हैं। खबर मिली है कि सुपरहिट टीवी सीरियल Maidam Sir (मैडम सर) की मुख्य किरदार और लखनऊ महिला थाने की एसएचओ की भूमिका में नजर आने वाली एक्ट्रेस गुलकी जोशी भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद धारावाहिक की शूटिंग रोकने का फैसला लिया गया है। साथ ही उनके फैंस उन्हें जल्द ठीक होकर फिर से काम पर लौटने की दुआएं कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो गुलकी के कोरोना पॉजिटि के बाद शो के बाकी किरदार अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।
Be the first to comment