मोबाइल की जरूरत पूरी करने को एक घर में घुस गए चोरी करने, पुलिस ने पकड़ा तो निकल आया यह भी सामान

292
खबर शेयर करें -

राजू अनेजा, लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र घोड़ा नाला में हुई चोरी मामले में लालकुआं को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। उक्त मामले पर लालकुआं पुलिस टीम ने बड़ी तत्परता के साथ चोरी का खुलासा कर दो युवकों को दो ओप्पो के मोबाइल और 4600 रुपए की नगदी के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार ने घोड़ा नाला निवासी लक्ष्मण सिंह के घर पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि विगत 13 अगस्त को लक्ष्मण सिंह निवासी घोड़ा नाला के घर में अज्ञात चोरों ने घर की किवाड़ तोड़कर घर में रखी नकदी व कीमती सामान पर हाथ साफ कर लिया था 20 अगस्त को पीड़ित द्वारा कोतवाली में दी गई चोरी की तहरीर के बाद कोतवाली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से
बादल गुसाईं पुत्र बबलू गुसाईं निवासी तिवारी उम्र 19 वर्ष निवासी तिवारी कॉलोनी पुल के पास लाल कुआं औरबसंजू शर्मा उर्फ घोड़ा पुत्र विश्वनाथ शर्मा उम्र 20 वर्ष निवासी बंगाली कॉलोनी वर्मा जी की दुकान के पास को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो दोनों ने
अपना जुर्म कबूल कर लिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से दो मोबाइल ओप्पो कंपनी व ₹4600 की नगदी भी बरामद की।पुलिस ने दोनों युवकों पर कार्यवाही करते धारा 457 ,380 ,धारा 411
आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक पेशेवर अपराधी हैं जिनमें से एक हत्या के जुर्म में आजीवन कारावास की सजा होने के बाद नाबालिक होने पर जमानत पर बाहर आ गया था और फिर दोबारा से चोरी की घटना को अंजाम दे दिया पुलिस टीम में प्रमुख रूप से रोहताश सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक , राकेश कठायत उपनिरीक्षक, मनोज कुमार विवेचक,आरक्षी सुरेंद्र सिंदे,आरक्षी गोविंदराम, आरक्षी गंगा सिंह शामिल रहे।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे के बट से बोला था हमला, दो गिरफ्तार