बंशीधर भगत का परिवार और स्टाफ भी कोरोना की चपेट में, पत्नी को छोड़ बाकी अधिकांश परिजन संक्रमित।

183
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी ।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत के साथ ही उनके अधिकांश परिजनों को चपेट में ले लिया है। पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई है तो भाई, बहू, भतीजे यहां तक की उनका स्टाफ भी संक्रमित पाए गए हैं। भगत के बेटे और भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष विकाश भगत पहले ही एसटीएच में भर्ती हैं।

सबसे पहले बंशीधर भगत के बेटे विकाश भगत कोरोना संक्रमित मिले थे। उसके अगले दिन ही बंशीधर भगत की देहरादून में जांच की गई। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, उसके बाद भगत को देहरादून स्थित आवास पर ही क्वारनटाइन कर दिया गया। दोनों के संक्रमित मिलते ही परिजनों का टेस्ट किया गया। मंगलवार को इनकी रिपोर्ट आ गई। जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भगत के 13 परिजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इनमें बंशीधर भगत के भाई, तीन भतीजे और बहुएं शामिल हैं। इसके अलावा उनका स्टाफ भी शामिल है। तीन लोग कोरोना संक्रमित बताए जी रहे हैं। एडिशनल सीएमओ डॉ. रश्मि पंत का कहना है कि कि लक्षण के आधार पर पॉजिटिव को रखने का निर्णय लिया जाएगा। बिना लक्षण वाले होम आइसोलेट हो सकते हैं, हालात खराब दिखी तो डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया जाएगा।