spot_img

राजकीय महाविद्यालय सतपुली में मनाया गया मातृभाषा दिवस

पौड़ी-गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय सतपुली पौड़ी गढ़वाल में गुरुवार दिनांक 20 फरवरी 2020 को एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत मातृभाषा दिवस पर एक विचार गोष्ठी हुई। गोष्ठी में हिंदी के प्राध्यापक डॉ. कपिल थपलियाल ने मात्र भाषा की महत्ता को बताते हुए छात्र-छात्राओं को मातृभाषा से संबंधित जानकारी दी। डॉ. अवधेश उपाध्याय ने मातृभाषा के व्यावहारिक पहलू पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने कहा कि मातृभाषा हमारी आत्मा है जिससे जुड़कर ही हम अपने जीवन के मार्ग पर सफलता पूर्वक अग्रसर हो सकते हैं।

मातृभाषा ही मूल है। हमें अपने मूल से हमेशा जुड़कर रहना चाहिए तभी हम एक आदर्श जीवन को जीते हुए दूसरों के लिए पद चिन्हों का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर डॉ. राजकुमार त्यागी, डॉ. राकेश, डॉक्टर पूजा ध्यानी, डॉ. दीप्ति माहेश्वरी, डॉ संतु कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!