
शिमला। भाजपा के गुरदासपुर से सांसद और फ़िल्म अभिनेता सनी देओल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हैं। यहां से वह रवाना होने वाले थे कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने पॉजिटिव होने की रिपोर्ट जारी की। सनी देओल ने ट्विटर एकाउंट पर इसकी जानकारी साझा करते हुए इसे सार्वजनिक किया है। उन्होंने यह भी अपील की है कि इस दौरान जो भी उनके संपर्क में आया है, वह खुद को आइसोलेट कर ले।
Be the first to comment