परीक्षा देने आए छात्र ने होटल में की कॉलगर्ल की बुकिंग, दिए 26 हजार रुपए। उसके बाद यह हुआ हैरान करने वाला कारनामा

169
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल

ऊधमसिंह सिंह नगर से परीक्षा देने नैनीताल पहुंचे अमीर बाप के बेटे ने होटल में कमरा बुक कराया और ऑनलाइन एक कॉलगर्ल बुलाई। हाई प्रोफाइल कॉलगर्ल उपलब्धि कराने के लिए 27 हजार रुपए की डिमांड की गई। जिसे छात्र ने दे भी दिए, लेकिन कुछ और पैसे की जब डिमांड की गई तो उसने मना कर दिया और दिए हुए पैसे वापस मांग लिए। रुपये वापस मांगते ही ऑनलाइन बुकिंग का नंबर बंद हो गया। इससे परेशान छात्र ने पुलिस को तहरीर सौंपी है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा का रहने वाला एक छात्र तकनीकी कोर्स की परीक्षा देने के लिए सोमबार को नैनीताल आया था। रात को वह मालरोड के एक होटल में ठहर गया। जहां उसने इंटरनेट पर एस्कॉट सर्विस सर्च करने के बाद दिये गए नंबर पर फोन कर एक हाई प्रोफाइल लड़की की डिमांड की। बताया गया कि कॉलगर्ल मिल जाएगी, लेकिन रुपये सात हजार खर्च होंगे। छात्र तैयार हो गया और एक रात के लिए एक हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये। दूसरी ओर से एक होटल की लोकेशन पूछ दो हजार और मांगे। छात्र से कहा गया कि बाकी बचे चार हजार रुपये भी ट्रांसफर कर दे, कॉलगर्ल उसके होटल के कमरे में आ जाएगी। जिस पर उसने उक्त धनराशि भी भेज दी। दस हजार रुपये सिक्योरिटी मनी और लोडिंग चार्ज के रूप में दस हजार की मांग की गई। इस डिमांड पर छात्र को बताया गया कि यह रूपये उसे कॉलगर्ल कमरे में आने के बाद वापस कर देगी। छात्र इस पर भी तैयार हो गया। उसने बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। जब देखा कि छात्र कॉलगर्ल के लिए सब कुछ करने के लिए तैयार है तो उससे पुलिस सेफ्टी चार्ज के रूप में दस हजार रुपये की और मांग की। इस पर उसने अब रुपए देने से मना कर दिया और दिए रुपए भी वापस करने के लिए कह दिया। रुपये वापस मांगते ही दूसरी तरफ से नंबर बंद हो गया।
एएसआई सत्येंद्र गंगोला ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  धधक रहे जंगल- आग की चपेट में आए स्कूल के तीन कमरे, फर्नीचर भी जला