उत्तराखंड पहुंचा करोना का ओमिक्रॉन वैरिएंट, यहां मिले तीन मरीज

612
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने उत्तराखंड (Omicron in Uttarakhand) में भी दस्तक दे दी है। अल्मोड़ा जिले में इस नए वैरिएंट के तीन मरीज पाए गए हैं। हालांकि अभी इसकी पूरी तरह पुष्टि नहीं हुई है, मगर जिस तरह से संक्रमित मिले इन मरीजों में बीमारी (Omicron in Uttarakhand) के लक्षण दिखाई दे रहे हैं, उससे स्वास्थ्य विभाग इसके ओमिक्रॉन होने को लेकर आंशकित है। इसीलिए उसने इन मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए देहरादून भेज दिए हैं, ताकि इसकी पुष्टि की जा सके। स्वास्थ्य महकमा अब संक्रमितों को आइसोलेट कर उनकी ट्रैवल हिस्ट्री खंगाल रहा है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अल्मोड़ा शहर निवासी तीन लोगों की आरटीपीसीआर जांच में लक्षण पाए गए थे। जिसके आधार पर ही ओमिक्रॉन (Omicron in Uttarakhand) की पहचान के लिए सैंपल देहरादून भेजे गए हैं। देहरादून से तीनों की रिपोर्ट आने में 15 दिनों का समय लगेगा। फिलहाल तीनों संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है। तीनों के विदेश से कोई संबंध नहीं बताए जा रहे हैं। लेकिन तीनों संक्रमित (Omicron in Uttarakhand) इस बीच जिले के बाहर रहे थे। विभाग को अब तक इनकी ट्रैवल हिस्ट्री की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  वीकेंड पर उमड़े पर्यटक- बसों में सीट पाने के लिए यात्रियों में मची मारामारी
ऐसे होते हैं ओमिक्रॉन के लक्षण

डॉक्टर्स के मुताबिक ओमिक्रॉन के लक्षण हर किसी में अलग-अलग भी हो सकते हैं, लेकिन गले में खरास के साथ खिंचाव, ज्यादा थकान, हल्का बुखार, सूखी खांसी, रात में पसीना आने जैसी समस्याएं इसमें आम हैं।

तीन संक्रमितों की आरटीपीसीआर जांच में ओमिक्रॉन के लक्षण मिले हैं, जिसके आधार पर तीनों के सैंपल जांच के लिए देहरादून भेजे गए हैं। 15 दिनों में जांच रिपोर्ट आएगी। केस हिस्ट्री समेत अन्य जानकारी जुटाई जा रही है।

डा. आरसी पंत, सीएमओ अल्मोड़ा

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में सड़कों में छोड़े पशु तो दर्ज होगी एफआईआर

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।