spot_img

मायके से दो लाख रुपए ना लाने पर , मां बेटे ने मिलकर पत्नी के काटे बाल

साहिबगंज उधवा के पहाड़ गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी के सर के बाल काट दिए, पत्नी का आरोप है, कि ऑटो खरीदने के लिए उसको मायके से दो लाख रुपए लाने को कहा, रुपए ना लाने पर पति ने मेरा यह हाल किया है।


युवती की शादी एक साल पहले प्रेम प्रसंग में हुई थी। विवाहिता ने बताया कि शादी के बाद से ही पति शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। उसने स्वेच्छा से कई बार तलाक मांगा मगर पति छोड़ने को तैयार नहीं। मंगलवार की सुबह से ही पति ऑटो खरीदने के लिए दो लाख रुपये मायके से लाने के लिए दबाव बना रहा था। जब दो लाख नहीं दिए तो बीती रात को ससुराल में उसके बाल आरोपी पति और सास ने काट दिए।
बुधवार की सुबह विवाहिता अपनी मां के साथ शिकायत करने राधानगर थाना पहुंची। इधर,विवाहिता की मां व बहन पर घटना से आक्रोशित होकर पुत्री के ससुराल में जाकर मारपीट कर सास व ननद को बंधक बना लेने का भी आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी केस दर्ज नहीं हुआ है। मुस्लिम समाज की पंचायती में मामला सुलझाने का प्रयास चल रहा था।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!