spot_img

पिता की फटकार से 12 वीं के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

औरैया जिल के अछल्दा में फफूंद थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सेउपुर में पिता की डांट से नाराज होकर इंटर के छात्र ने बुधवार को ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी। ट्रैक पर शव देखकर लोगों ने परिजनों और पुलिस को सूचना दी। परिजनों के सूचना करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। घटना के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है।


सेउपुर निवासी आकाश पुत्र देवदत्त 12वीं का छात्र था। छात्र इसी वर्ष इंटरमीडिएट की परीक्षा दी थी। आकाश कुछ दिनों पहले अपनी बुआ के यहां गया हुआ था। यहां पर किसी बात को लेकर उसका विवाद हो गया था। इसके बाद जब वह घर आया तब उसकी बुआ ने उसके पिता से उसकी शिकायत की। इस पर पिता ने उसे डांटा। पिता की डांट से नाराज होकर आकाश बुधवार सुबह साढ़े आठ बजे करीब वीरपुर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर चला गया। यहां पर उसने ट्रेन के सामने कूदकर अपनी जान दे दी। सुबह जब गांव के लोग रेलवे ट्रैक के आसपास से गुजरे तो उन्होंने रेलवे ट्रैक पर शव को पड़ा देखकर गांव ग्रामीणों ने इसकी सूचना अछल्दा थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, आकाश की मौत सुनकर परिवार में मच गया कोहराम।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!