spot_img

खाना खाकर टहल रहीं दो बहनों में से एक का अपहरण, दूसरी चीखती रह गई। लालकुआं कोतवाली पर बबाल

राजू अनेजा, लालकुआं ।

कोतवाली के पास घर के बाहर खाना खाकर टहल रही दो बहनों में से एक का कार सवार अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया। दूसरी बहन चिल्लाती रह गई। अपहरण की सूचना मिलते ही कस्बे की भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने कोतवाली को घेर लिया और चक्का जाम कर दिया है। इधर, पुलिस सूचना पर जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है।

लालकुआं में कोतवाली के पास ही एक परिवार रहता है। बताते हैं कि खाना खाने के बाद दोनों बहनें घूमने के लिए निकलीं। वह कोतवाली के पास टहल ही रहीं थी कि एक कार तेजी से आई और एक लड़की को कार में खींच लिया। कार हल्द्वानी की ओर भाग गई। दूसरी बहन की चीख सुनकर एकदम भीड़ उमड़ पड़ी। कई लोगों ने बाइक से कार का पीछा किया। लेकिन कार सवार हाथ नहीं आ सके। इधर, जैसे ही लोगों को पता चला कि कुछ ही देर में भीड़ एकत्र हो गई। भीड़ ने कोतवाली को घेर लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। साथ ही बरेली-हल्द्वानी हाइवे जाम कर दिया है। कोतवाल सुधीर कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। जिलेभर में नाकेबंदी कर दी गई है। कार सवार जल्द गिरफ्त में होंगे। अपह्रत युवती की बहन से भी पूछताछ की जा रही है। इधर, भीड़ कोतवाली पर डटी हुई है। एसडीएम और जिले के बड़े अफसरों को बुलाने की मांग की जा रही है।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!