देशसेवा के लिए सेना में भर्ती होने का मौका, जानिए किस तिथि को किस जिले के युवाओं को मिलेगा मौका

160
खबर शेयर करें -

 

न्यूज जंक्शन 24, अल्मोड़ा।

देश सेवा का जज्बा पाले युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। कुमाऊँ रेजीमेंट सेंटर रानीखेत में 28 दिसंबर को भर्ती रैली की जाएगी। रैली में भाग लेने वाले युवाओं के लिए 48 घंटे पूर्व की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य होगी, जिनके पास रिपोर्ट नहीं होगी बिजली में भाग नहीं ले सकेंगे।
कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के अधिकारियों के मुताबिक 28 दिसम्बर के लिए पिथौरागढ़, बागेश्वर और चम्पावत जिले के युवा भाग लेंगे तो 29 के लिए नैनिताल, अल्मोड़ा और ऊधमसिंह नगर के युवा भाग लेंगे। 30 दिसम्बर को हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर राज्यों के अभ्यर्थी शिरकत करेंगे। 31 दिसम्बर के लिए सभी राज्यों के खिलाड़ी इसमें भाग ले सकेंगे। तीन जनवरी को अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी और 28 फरवरी को लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  चोरी के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने तमंचे के बट से बोला था हमला, दो गिरफ्तार