पिथौरागढ़ के इस फल के पीएम मोदी भी हुए मुरीद, मन की बात में किया जिक्र तो सीएम धामी ने दी बधाई

560
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 92वीं बार मन की बात की। इस दौरान पीएम मोदी ने पिथौरागढ़ में होने वाले फड़ बेड़ू का भी जिक्र किया। इसे पहाड़ी अंजीर के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात को सुना और बेडूृ का जिक्र करने पर आभार जताया।

मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिथौरागढ़ प्रशासन द्वारा बेडू के उत्पादन को बढ़ावा देकर रोजगार सृजन व खनिज एवं वनस्पतियों के संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वास्तव में बेडू स्वास्थ्य के लिए संजीवनी है, जिसके माध्यम से स्थानीय लोगों द्वारा अनेक रोगों का शमन किया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  शर्मनाक- युवकों ने किशोरी से बारी-बारी किया दुराचार, मुकदमा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान से फोन पर बात कर इस सराहनीय पहल के लिए जिला प्रशासन एवं जनपद वासियों को बधाई दी। बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से पिथौरागढ़ में बेडू से जूस, जैम, चटनी, आचार एवं अन्य सामग्री बनाई जा रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री ने जल के संरक्षण एवं संवर्धन, कुपोषण मुक्त भारत के लिए कुपोषण मुक्ति के प्रयासों एवं इसके लिए जागरूकता, मोटे अनाजों के उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में राज्य सरकार सुनियोजित तरीके से कार्य करेगी।

यह भी पढ़ें 👉  विधवा महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मुकदमा दर्ज

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।