spot_img

मेगन की पुरानी तस्वीर पर प्रशंसकों ने बांधे तारीफ के पूल

लंदन| डचेस ऑफ ससेक्स मेगन मार्कल ने इंस्टाग्राम पर अपनी काफी पुरानी तस्वीर साझा की है, जिसे देख उनके प्रशंसक बिना तारीफ किए नहीं रुक पा रहे हैं। यह तस्वीर तब कि है, जब वह 16 साल की थीं। तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 16 वर्षीय मेगन मार्कल अपने पहले बॉयफ्रेंड लुईस सेगुरा के साथ साल 1997 में हाई स्कूल के क्रिसमस डांस में।

तस्वीर को 63,525 लाइक मिले हैं।

तस्वीर पर एक प्रशंसक ने कमेंट किया, “राजकुमारी मेगन खूबसूरत किशोरी थीं।”

वहीं दूसरे प्रशंसक ने लिखा, “जब से मैंने यह तस्वीर देखी है, मुझे अच्छा महसूस हो रहा है, धन्यवाद।”

अन्य प्रशंसक ने तारीफ करते हुए लिखा, “वह आज भी वैसी ही दिखती हैं।”

–आईएएनएस

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!