ऊधमसिंह सिंह नगर जिले के इस क्षेत्र के लोगों से 11 को बात करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, पढ़िये क्या होगी बातचीत।

181
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को ऊधमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र के लोगों से बात करेंगे। साथ ही ऑनलाइन ही ग्रामीणों को स्वामित्व राशन कार्ड वितरित करेंगे।
प्रदेश में दो ज़िलों में प्रधानमंत्री मोदी को स्वामित्व कार्ड वितरित करना है। इसके लिए पौड़ी जिला और ऊधमसिंह नगर जिला चयनित किया है। ऊधमसिंह नगर जिले के 40 गांवों के ग्रामीणों को पहले चरण में स्वामित्व कार्ड दिए जाएंगे। जबकि पौड़ी के 10 गांव को यह कार्ड मिलेंगे। इस तरह दोनों जिलों के करीब 6500 ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। चूंकि प्रधानमंत्री वर्चुअली यहां लोगों से जुड़ेंगे, इसलिए सरकार ने दोनों जगह मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है। गदरपुर में शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय तो पौड़ी में सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहेंगे। इसकी तैयारियां तेजी पर चल रही हैं।