चुनाव में हार के बाद पहली बार खटीमा पहुंचे सीएम धामी, हार पर दिया बड़ा बयान

560
खबर शेयर करें -

न्यूज़ जंक्शन 24, हल्द्वानी। भाजपा चुनाव में फिर से भारी बहुमत से जीत हासिल कर सरकार बनाने जा रही है। पार्टी में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर मंथन चल रहा है। कई विधायक पुष्कर सिंह धामी को ही फिर से सीएम बनाने की मांग कर चुके हैं, मगर वे अपना चुनाव खटीमा क्षेत्र से हार चुके हैं। ऐसे में अगला सीएम कौन होगा, अभी तय नही हो सका है।

यह भी पढ़ें 👉  झोपड़ियों में आग लगने से मचा हड़कंप, पांच मवेशियों की जलने से मौत, भारी नुकसान

आज वह चुनाव के बाद पहली बार खटीमा पहुंचे और अपनी हार पर जवाब दिया। कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनता ने जो भी फैसला दिया है, वह उसे स्वीकार करते हैं। धामी ने कहा कि वह जनता के फैसले का स्वागत करते हैं। यहीं की जनता ने राजनीति में उनकी शुरुआत कराई है। मैंने खटीमा के लिए काम किया है। आगे भी करता रहूंगा। खटीमा को कोई नुकसान नही होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बैंक अधिकारियों ने महिला कर्मी के साथ की यह घिनौनी हरकत, ये है मामला