वरिष्ठ रंगकर्मी व राज्य आंदोलनकारी एपीएस नेगी का कोरोना से निधन

142
खबर शेयर करें -

[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]

देहरादून। वरिष्ठ रंगकर्मी और आंदोलनकारी एस पी एस नेगी का निधन हो गया। कोरोना के चलते वो आज जिंदगी की जंग हार गए।एक खुश मिजाज व्यक्तित्व के धनी एसपीएस नेगी हर किसी की मदद में लगे रहते कैसे कलाकारों और रंगकर्मियों की बात सरकार तक पहुँचे किसी की मदद कैसे की जाए इसके लिए एसपीएस नेगी हमेशा जुटे रहते। वह किस तरह से लोगो की मदद करते ये बात सूचना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी के एस चौहान की उनके निधन के बाद लिखी पोस्ट से समझ आ जाता है चौहान जी लिखते है कि ” कुछ दिन पहले की ही बात है किसी कलाकार का आकस्मिक निधन होने पर उनको मदद करने के लिए मेरे पास एस पी एस नेगी की कॉल आती है और बताते हैं कि इस कलाकार के परिवार की कैसे मदद की जा सकती है।हमें क्या पता था की नेगी जी हम सबको ऐसे छोड़कर चले जायेंगे।हमेशा सबके सहयोगी और कला एवं संस्कृति के प्रति समर्पित एस. पी.एस. नेगी जो पूर्व में उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के भी सदस्य रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बिना एनओसी के बने बोरिंगों पर आयुक्त न‌े दिए कार्यवाही के निर्देश