लेपटॉप की चार्जिंग को प्लग लगाते वक्त हुआ शार्ट सर्किट, युवक की हो गई मौत

381
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, शाहजहांपुर।

शाहजहांपुर जिले में जनसेवा केंद्र संचालक की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि जनसेवा केंद्र संचालक ने लैपटाप चार्ज करने के लिए जैसे ही बोर्ड में प्लग लगाया, तभी शार्ट सर्किट हो गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई।
जिले के खुटार कस्बे के पूर्वी गढ़ी मोहल्ले में ओमकार मिश्रा उर्फ बबलू मिश्रा अपनी पत्नी अनीता, बेटे प्रशांत, पुत्रवधू पूजा, पौत्र और बेटी के साथ रहते हैं। ओमकार मिश्रा खेतीपाती करते हैं। बेटा प्रशांत मिश्र घर के बाहर दुकान में फोटो स्टेट, जनसेवा केंद्र संचालित करता था। शुक्रवार सुबह प्रशांत दुकान पर गया। ग्राहक भी आ गए थे। प्रशांत ने लैपटाप चार्जिंग के लिए जैसे ही बिजली के बोर्ड में प्लग लगाया, तभी तार शार्ट हो गया। इस दौरान उसे करंट लग गया। वह तार से चिपक गया और जमीन पर गिर पड़ा। वहां मौजूद ग्राहक शोर मचाने लगे। प्रशांत करंट के कारण छटपटा रहा था। तभी एक ग्राहक ने प्लग को बोर्ड से बाहर निकाला। मोहल्ले वालों की मदद से परिवार वाले प्रशांत को लेकर सीएचसी गए। वहां डाक्टर ने प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। प्रशांत की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग भी काफी दुखी हैं। प्रशांत की उम्र 21 साल थी। करीब डेढ़ साल पहले ही प्रशांत का विवाह पीलीभीत जिले की पूरनपुर तहसील के गांव जल्लूपुर से हुई थी। प्रशांत के दो माह का बेटा भी है। प्रशांत अपने माता और पिता का इकलौता बेटा था। प्रशांत की एक छोटी बहन भी है।

यह भी पढ़ें 👉  धधक रहे जंगल- आग की चपेट में आए स्कूल के तीन कमरे, फर्नीचर भी जला