छुट्टी पर घर आए सूबेदार घर पर मिले बेहोश, मौत, सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि

280
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। छुट्टी पर घर आए भारतीय सेना में सूबेदार की मौत हो गई है। वह अपने घर में बेहोश मिले। सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

गोविंदपुर कमलुवागांजा निवासी 45 वर्षीय त्रिलोक सिंह महार रेजिमेंट शाहजहांपुर में सूबेदार के पद पर तैनात थे। छह सितंबर को वह छुट्टी लेकर घर आए थे। बुधवार सुबह वह मॉर्निंग वाक पर निकले थे। वहां से लौटने पर वह तीसरी मंजिल पर बने अपने कमरे में चले गए। काफी देर तक जब वह नीचे नहीं आए तो परिवार के लोग उनके कमरे में गए तो वह बेहोश मिले। इस पर उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शाम काे ही उनका रानीबाग में अंतिम संस्कार कर दिया गया।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।