बाजार में आप बिना मास्क पहने दिखे तो टीम थाल सेवा पुलिस की मदद से यह करेगी पहल, जानिए क्या है यह कदम।

165
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हलद्वानी।

समाज के गरीब तबके लिए टीस रखने वाली टीम थालसेवा ने एक और अभिनव पहल की है। टीम के सदस्यों ने हल्द्वानी पुलिस के साथ मिलकर फेस्टिवल सीजन में बिना मास्क घूम रहे लोगों को मास्क पहनाने का अभियान शुरू किया है। सीओ शांतनु पराशर की पहल पर हल्द्वानी बाजार में 5 स्थानों पर बनाए गए पुलिस बूथ पर टीम थालसेवा ने मास्क और सिंटाइजर रखवाये है। जो भी व्यक्ति बिना मास्क के बाजार में दिखेगा उन्हें निःशुल्क मास्क पुलिस के सिपाही वितरित करेंगे ।
अभियान में टीम थालसेवा के राजीव वाही, राजीव बग्गा, रक्षित वर्मा, अविनाश राजपाल आदि के साथ साथ मंगल पड़ाव पुलिस चौकी प्रभारी कैलाश नेगी, एस.आई. उमेश रजवार, आदि ने शिरकत की ।

यह भी पढ़ें 👉  एकाएक रेस्टोरेंट में लगी आग, चपेट में आने से दो वाहन हुए राख, तीन लोग झुलसे