हल्द्वानी पहुंचा शहीद का पार्थिव शरीर, परिजनों की आंखों में फिर उतर आया 38 साल पुराना दर्द

270
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। सेना के जवान लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर हल्द्वानी स्थित उनके आवास पर लाया गया है। सेना के जवान, जिला प्रशासन और पुलिस के जवान चंद्रशेखर के पार्थिव शरीर को लेकर पहुंचे। चंद्रशेखर हर्बोला के अंतिम संस्कार को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उन्हें श्रद्धांजलि देने हल्द्वानी पहुंचे हुए हैं।

हल्द्वानी निवासी लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर 38 साल बाद उनके आवास पहुंचा, जहां परिवार के लोगों ने उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया। पार्थिव शरीर के घर में पहुंचते ही परिवार के लोगों की सिसकियां निकलने लगी। उनका पार्थिव शरीर हल्द्वानी के आर्मी ग्राउंड हेलीपैड पहुंचा। जहां से सड़क मार्ग से उनके पार्थिव को सरस्वती विहार धान मिल उनके आवास पर लाया गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग भी मौजूद थे। सभी जवान चंद्रशेखर अमर रहे, भारत माता की जय आदि नारे लगा रहे थे।

यहां से सेना के जवान लांसनायक चंद्रशेखर हर्बोला का पार्थिव शरीर लेकर चित्रशिला घाट लेकर पहुंचे। वहां पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।