spot_img

दुःखद : नहर में वाहन गिरने से रुड़की की तहसीलदार, ड्राइवर व अर्दली की मौत, नैनीताल से लौट रहीं थीं।

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।

रविवार सुबह-सुबह बड़ी दुखद भरी खबर ने सभी को हिला दिया। नैनीताल से लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार का वाहन असंतुलित होकर नहर में गई गया, जिसमें तहसीलदार समेत उनके साथ मौजूद अर्दली और वाहन चालक की मौत हो गई। खबर फैलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारी और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंच गई है।
बताया जा रहा है कि नजीबाबाद के पास नहर में तहसीलदार का वाहन गिरा है। जिसमें रुड़की की तहसीलदार सुनैना राणा और उनका वाहन चालक व अर्दली थे। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव बरामद किए गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार तहसीलदार सुनैना शनिवार देर शाम नैनीताल से हरिद्वार वापस जा रहीं थीं। रात लगभग 8:30 बजे उनका वाहन नजीवाबाद के पास सरवनपुर नहर में गिर गया।
रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा गाड़ी चालक सुंदर और अर्दली ओमपाल की हादसे में मौत की खबर के बाद जिला प्रशासन व तहसील कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!