हल्द्वानी में डीएम आवास के पास चोरी, One Plus मोबाइल शोरूम से डेढ़ करोड़ के फोन ले गए चोर

535
खबर शेयर करें -

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर में चोरों ने आज फिर पुलिस के इकबाल को चुनौती दे दी है। देर रात चोरों ने डीएम अावास के पास ही वारदात को अंजाम दे दिया और पुलिस सोती रह गई। चोरों ने डीएम अावास से कुछ ही दूरी पर वन प्लस मोबाइल शोरूम से कई फोन उड़ा ले गए। चोरी हुए फोन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में पानी छोड़ने को लेकर मारपीट, युवक की गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, नैनीताल रोड पर डीएम आवास के पास आगरा निवासी विष्णु खंडेलवाल का वन प्लस मोबाइल फोन का शोरूम है। यहां के कर्मचारियों ने बताया कि गुरुवार रात नौ बजे शोरूम बंद कर दिया गया था। शुक्रवार सुबह नौ बजे जब कर्मचारी पहुंचे तो चोरी का पता चला।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की खेप बेचने निकला था तस्कर, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में नकाब पहने चोरों की हरकत कैद भी हुई है। कर्मचारियों का कहना है कि करीब 160 मोबाइल फोन गायब हैं। इनकी कीमत डेढ़ कराेड़ से ऊपर है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

यह भी पढ़ें 👉  नहाते समय चित्रकूट घाट में डूबा युवक, एसडीआरएफ तलाश में जुटी

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।