नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने नशे में किया बखेड़ा, फिर पुलिस ने किया यह हाल।

168
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, नैनीताल।

नैनीताल घूमने पहुंचे पर्यटकों ने नशे में हंगामा किया। पहले तो पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, नहीं समझने पर पुलिस ने उनका पुलिस एक्ट में चालान काट दिया।
रामपुर से आए चार युवकों ने शराब के नशे में मल्लीताल रिक्शा स्टेंड पर जमकर हंगामा काटा। एसएसआई सत्येंद्र रंगोली पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस टीम ने रामपुर जिले के ज्वालापुर निवासी विक्की अंसारी, मनोज कुमार, विमल प्रसाद, सईद अहमद का मेडिकल कराया और फिर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई कर दी।
इसी तरह शहर के माल रोड स्थित नानक होटल के समीप शनिवार देर रात पर्यटक घूम रहे थे। इनमें कुछ युवकों ने हुड़दग करना शुरू कर दिया। राहगीरों ने इसका विरोध किया तो उनसे भी अभद्रता कर डाली।किसी राहगीर ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पर एसआई हरीश सिंह पुलिसकर्मियों संग पहुंचे और हुड़दंग कर रहे युवकों को किसी तरह शांत करवाया। उन्होंने बताया कि हल्दी फार्म उधम सिंह नगर निवासी तीरथ पाल, रेलवे रोड खटीमा निवासी राजवीर सिंह, अभिषेक, करन सिंह, आकाशदीप, जसविंदर सिंह, अजमेर सिंह, लक्ष्य अरोड़ा, सुखप्रीत सिंह, अजीत सिंह के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा को लेकर एसओजी जारी, 50 जगह होगी तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य जांच