कुमाऊं में ठप हो सकता है ट्रांसपोर्ट कारोबार, व्यवसायियों ने बैठक कर इसलिए किया फैसला…

292
खबर शेयर करें -

सौरभ बजाज, कुमाऊं प्रभारी

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी : ट्रांसपोर्ट वाहनों के चालान से आजिज ट्रांसपोर्ट व्यवशासियों ने मोर्चा खोल दिया है। कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन संयुक्त मोर्चा तथा देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के तत्वाधान में ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने पुलिस व सीपीयू के उत्पीड़न से निपटने के लिए बैठक की। साथ ही एलान किया कि अगर प्रताड़ित करने का रवैया नहीं बदला तो ट्रांसपोर्ट कारोबार ठप कर दिया जाएगा।

बैठक में हल्द्वानी ट्रैफिक इंचार्ज श्री राकेश मेहरा को ट्रांसपोर्टरों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। वाहन स्वामियों ने CPU पर उत्पीड़न एवं वाहन स्वामियों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। कुमाऊं ट्रांसपोर्ट यूनियन के अध्यक्ष राजकुमार सिंह नेगी व ट्रांसपोर्टर नेता पंडित दया किशन शर्मा ने बताया कि जगह-जगह वाहन स्वामियों के CPU पुलिस चालान कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  यहां नदी में गिरी कार- दो भाईयों समेत चार की गई जान
हल्द्वानी ट्रांसपोर्ट नगर में बैठक के दौरान टीआई को समस्याओं से अवगत कराते कारोबारी

बढ़ते डीजल पेट्रोल के दामों ने तथा बढ़ रहे टोल प्लाजा, बढ़ती खुदरा महंगाई, बढ़ते टायर ट्यूब पार्ट्स के दामों से पहले ही ट्रांसपोर्टरों की आर्थिक रूप से कमर टूटी हुई है, ऊपर से पुलिस जगह-जगह वाहन स्वामियों का अनायास चालान कर प्रताड़ित रही है।

कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि अगर पुलिस प्रशासन द्वारा यही रवैया रहा तो ट्रांसपोर्ट अपनी गाड़ी खड़ी करने को मजबूर हो जाएंगे। त्योहारी सीजन को देखते हुए अनावश्यक रूप से सीपीयू प्रताड़ित ना करें। वरना जरूरत की चींजों का संकट पैदा हो जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैक्टर और कार में आमने-सामने टक्कर, युवक की मौत

अंत में टीआई राकेश मेहरा द्वारा आश्वासन दिया गया ट्रांसपोर्टरों की समस्या का शीघ्र समाधान निकाला जाएगा

बैठक में राजकुमार सिंह नेगी, ललित रौतेला, रोहित रौतेला, जीवन सिंह मेहरा, गोपाल सिंह, मोहन महतोलिया, नवीन मेलकानी, नवीन पंत, किशन कोश्यारी, राजेंद्र अग्रवाल व पवन भट्ट आदि उपस्थित थे।