UKSSSC पेपर लीक मामला : अब रामनगर पहुंची एसटीएफ, रिजॉर्ट में मारा छापा, यहीं बुनी गई थी साजिश, कई सबूत बरामद

493
# (investigation against officers of the UKSSSC)
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी। उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की परीक्षा के पेपर लीक मामले की पड़ताल करते हुए एसटीएफ आज रामनगर पहुंची है। उसने यहां एक रिजॉर्ट में छापा मारा है (STF raided in Ramnagar in UKSSSC paper leak case )। बताया जा रहा है कि इसी रिजाॅर्ट में पेपर लीक को लेकर गोरखधंधा किया गया।

एसटीएफ की टीम जयजीत और मनोज जोशी को भी साथ लेकर रामनगर रिजॉर्ट पहुंची है। जांच के दौरान एसटीएफ को रिजाॅर्ट से पेपर लीक करने से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और ऐसे इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस बरामद किए गए हैं, जो इस पूरे गोरखधंधे के बड़े अहम राज खोल सकते हैं। साथ ही जयजीत के पास से एसटीएफ ने 10 लाख की रकम और बरामद की है। ऐसे में अब तक इस पूरे पेपर लीक मामले में कुल 47 लाख 10 हजार रुपए बरामद हो चुके हैं। साथ ही परीक्षा पेपर लीक से संबंधित और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य मिले हैं (STF raided in Ramnagar in UKSSSC paper leak case )।

उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग 2021 परीक्षा पेपर लीक (UKSSSC paper leak case) कर परिणाम गड़बड़ी मामले में अब तक लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी सहित 9 लोगों को एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि अभी मास्टरमाइंड की तलाश जारी है।

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।