spot_img

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा भी संक्रमित, निमोनिया की शिकायत। एसटीएच में भर्ती, यह बोले डॉक्टर

न्यूज जंक्शन 24, हल्द्वानी।

उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष एवं हल्द्वानी की विधायक डॉक्टर इंद्रा हिरदेश भी संक्रमण का शिकार हो गई है। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें निमोनिया बताया है, उनको सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। कोरोना की जांच हो गई है, रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंद्रा हिरदेश को 2 दिन पूर्व बुखार की शिकायत हुई। डॉक्टर हृदेश ने खुद को आइसोलेट करते हुए चिकित्सकों को इसकी सूचना दी। चिकित्सक टीम ने उनका कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल ले लिया है, उसे जांच के लिए भेजा गया है। डॉक्टर हिर्देश को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती किया गया है। चिकित्सकों का कहना है डॉ. इंदिरा को निमोनिया की शिकायत है। कोरोना की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। आते ही आगे के उपचार का निर्णय लिया जाएगा। इधर, वरिष्ठ नेत्री के संक्रमित होने की खबर सुनते ही कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया। अपने नेता की खैर खबर लेने के लिए फोन घनघनाने लगे। इससे पूर्व उनके बेटे और पूर्व मंडी सभापति सुमित हिर्देश भी पॉजीटिव हो चुके हैं।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!