भारत की ऐतिहासिक जीत से उत्तराखंड का बेटा ऋषभ पंत बना रोल मॉडल, ऐसे मना जश्न

200
खबर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी। आस्ट्रेलिया के खिलाफ टैस्ट सीरीज में 2–1 से कब्जा करने पर स्थानीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त जश्न मनाया। भारत की टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष कमल पपने ने कहा कि टीम भावना ने यह दिखा दिया है कि असंभव कुछ भी नहीं है।

ज्ञात रहे गाबा में 32 साल बाद आस्ट्रेलिया को हराने वाली टीम इंडिया की पूरे विश्व मे जमकर तारीफ हो रही है। मैच जीतने के साथ ही भारत के खिलाड़ियो की खेल भावना की भी तारीफ हो रही है। 1–0 से टेस्ट सीरीज में पीछे चलने के बाद भारत ने सीरीज में वापसी करते हुऐ 2–1 से कब्जा कर लिया। भारत की जीत का जश्न हलद्वानी की दो नहेरिया स्थित हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में देखने को मिला। युवा खिलाड़ियो ने भारत की जीत पर नारे लगाये, मिष्ठान वितरण किया। खिलाड़ियों ने उत्तराखंड निवासी ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पुजारा, वांशिंगटन सुंदरम, शार्दूल ठाकुर, मो सिराज, नटराजन की तारीफ की और इन्ही खिलाड़ियो के नक्शे कदम पर चलने का इशारा किया। इन्हें अपना रोल माडल बताया।
हलद्वानी कोल्ट्स क्रिकेट एकेडमी में आज जीत का जश्न मनाने वालो में कोच मनोज भट्ट, निश्चल जोशी ,अनूप जखमोला, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपनै, दीवान सिंह चौहान, ग्राउंड मेंन अमित कुमार सहित युवा खिलाड़ी सार्थक पंत, हेगड़े, शिवांश कांडपाल, अक्षत पपनै, वैभव मेहरा, दिवजोत, कार्तिक जोशी, रोहित पाठक, गौरव परिहार, शिवांश नायब, अभिकेत कुमार, गंतव्य कुशवाहा, अहराम मालिक, भविष्य साह, श्रिया बिष्ट सहित दर्जनो युवा खिलाड़ी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल टॉपर के स्कूल पर संशय, विभाग कराएगा जांच