
न्यूज जंक्शन 24, देहरादून।
उत्तराखंड में अब निजी लैब में कोरोना की जांच कराना सस्ता हो गया है। सरकार ने गुरुवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिए हैं। मैदानी जिलों और पर्वतीय जिलों के लिए दरें अलग-अलग रहेंगी।
जारी आदेश के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिलों की निजी लैब में 1500 रुपए और पर्वतीय जिलों में 1680 रुपये में टेस्ट होगा। अभी तक यह टेस्ट 2400 रुपए में हो रहा था। सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि सरकार इन लेब को अपनी ओर से 1400 सौ रुपए का भुगतान करेगी। सरकार ने यह कदम बढ़ते कोरोना रोगियों की संख्या को देखते हुए उठाया है।
Be the first to comment