spot_img

शाबाश लोको पायलट और गार्ड: चलती ट्रेन से गिरे युवक को बचाने के लिए 1 किलोमीटर पीछे दौड़ा दी ट्रेन

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव से खबर है कि एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया। उसके दोस्तों ने अलार्म खींचकर ट्रेन रुकवाई। जैसे ही यह बात ट्रेन के लोको पायलट और गार्ड को पता चली तो उन्होंने बिना देर किए ट्रेन पीछे की तरफ बढ़ा दी। घायल को उठाया और तुरंत अगले स्टेशन पर आरपीएफ को सौंप दिया जिसके बाद ट्रेन को आगे रवाना किया गया। इधर घायल को सही समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। इसके बाद लोको पायलट और गार्ड की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। इस संबंध में किसी ने वीडियो वायरल कर दोनों की तारीफ भी की है।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे जलगांव जिले के नजदीक परधानदे और माहे जी रेलवे स्टेशन के बीच राहुल पाटिल नाम का एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया था। उस वक्त ट्रेन माहे जी पहुंचने वाली थी। राहुल के दोस्तों ने तुरंत अलार्म चैन खींच दी। जिसके बाद ट्रेन के गार्ड आरबी पराधे और लोको पायलट एके पांडे ने चेन खींचने का कारण जाना तो उन्होंने बिना देर किए ट्रेन को घायल व्यक्ति के पास ले जाने का फैसला किया और करीब 1 किलोमीटर ट्रेन पीछे ले आए। घायल को उठाकर जलगांव में आरपीएफ के हवाले कर दिया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उसकी जान बच गई। मध्य रेलवे के भुसावल मंडल के रेल प्रबंधक विवेक गुप्ता ने कहा कि चालक दल के सदस्यों को उनके सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Related Articles

- Advertisement -

Latest Articles

error: Content is protected !!