सेना भर्ती : उत्तराखंड में शुरू हुई अग्निवीरों की भर्ती, कुमाऊं और गढ़वाल में जिलेवार भर्ती के लिए पढ़ें ये खबर, देखें डिटेल

262
# RForgery in Agniveer recruitment in Ranikhet
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। उत्तराखंड में आज से अग्निवीरों की भर्ती (Recruitment of Agniveers in Uttarakhand) शुरू हो गई है। आज कोटद्वार के विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप कौड़िया में यह भर्ती हो रही है। अग्निपथ योजना के तहत यह देश की पहली अग्निवीर भर्ती है, जो 10 दिनों तक चलेगी। इसमें गढ़वाल मंडल के सात जिलों की 64 तहसीलों के कुल 60,000 युवाओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं, कुमाऊं के लिए 20 अगस्त से रानीखेत में भर्ती शुरू हो रही है।

कोटद्वार में आयोजित अग्निवीर भर्ती (Recruitment of Agniveers in Uttarakhand) के लिए पहुंचे युवाओं में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। काशीरामपुर तल्ला स्थित कैंप के एंट्री गेट पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। युवाओं को कैंप तक ले जाने के लिए सेना की ओर से वाटर प्रूफ प्रतीक्षालय बनाया गया गया। युवक सबसे पहले रात दो बजे इस प्रतीक्षालय में एकत्र हुए। वहां से उन्हें लाइन में लगाकर गबर सिंह कैंप कौड़िया में प्रवेश कराया गया। कैंप के एंट्री गेट पर युवाओं के वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र की जांच की गई। इसके बाद युवाओं के भर्ती प्रवेशपत्र की बार कोड की जांच हुई।

रानीखेत में यहां होगी भर्ती

रानीखेत में 20 अगस्त से भर्ती शुरू हो रही है। यहां अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए 31 अगस्त तक सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं मंडल की सभी जिलों की तहसीलवार भर्ती होगी। भर्ती थल सेना कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से संपन्न कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में वोट डालने के लिए कहीं उमड़ रहे मतदाता तो कहीं बूथों में इस वजह से पसरा सन्नाटा
कोटद्वार में इस दिन इन जिलों के युवाओं की भर्ती
  • 19 से 29 अगस्त तक इन तहसीलों के युवाओं की होगी भर्ती
  • 19 अगस्त को चमोली जिले की जोशीमठ, चमोली, पोखरी, कर्णप्रयाग, घाट, देवाल, नारायणबगड़ और आदिबदरी तहसील के युवकों की भर्ती होगी।
  • 20 को चमोली की ही थराली, गैरसैंण, जिलासू और नंदप्रयाग तहसील जबकि उत्तरकाशी जिले की राजगढ़ी, डुंडा और चिन्यालीसौड़ तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
  • 21 को उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी, बड़कोट, धौंतरी, जोशियाड़ा, पुरोला और रुद्रप्रयाग जिले के मोरी, ऊखीमठ और वसुकेदार तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 22 को रुद्रप्रयाग जिले की जखोली, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिले की लैंसडौन तहसील की भर्ती होगी।
  • 23 को पौड़ी जिले के कोटद्वार, रिखणीखाल और पौड़ी तहसील की भर्ती होगी।
  • 24 को पौड़ी जिले के सतपुली, बीरोंखाल, थलीसैंण, धुमाकोट, श्रीनगर, जाखनीखाल और चाकीसैंण तहसील की भर्ती होगी।
  • 25 को पौड़ी जिले की चौबट्टाखाल, यमकेश्वर तहसील और टिहरी जिले की नरेंद्रनगर, घनसाली और प्रतापनगर तहसील की भर्ती होगी।
  • 26 को टिहरी जिले की धनोल्टी, देवप्रयाग, टिहरी, कीर्तिनगर, जाखणीधार, कंडीसौड़, गाजा, मदननेगी, नैनबाग और पावकीदेवी तहसील की भर्ती होगी।
  • 27 को टिहरी जिले की बालगंगा और देहरादून जिले की विकासनगर और त्यूणी तहसील के युवाओं की भर्ती होगी।
  • 28 को देहरादून जिले के चकराता, कालसी, डोईवाला, ऋषिकेश तहसील और हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील की भर्ती होगी।
  • 29 अगस्त को हरिद्वार जिले की हरिद्वार, लक्सर और भगवानपुर तहसील के युवाओं की भर्ती आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  लोकतंत्र का महापर्व- हल्द्वानी में दूल्हे के साथ पहुंची दुल्हन ने डाला वोट

रानीखेत में इस दिन इन जिलों के युवाओं की भर्ती

  • 20 अगस्त को अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर की जिलों की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी।
  • 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों की समस्त तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी।
    22 अगस्त को बागेश्वर जिले की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित होगी।
  • 23 अगस्त को नैनीताल जनपद की रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआ तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 24 अगस्त को नैनीताल जिले की नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटोली, बेतालघाट, नैनीताल तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 25 अगस्त को अल्मोड़ा जनपद जनपद के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट की भर्ती होगी।
  • 26 अगस्त को अल्मोड़ा के अल्मोड़ा, रानीखेत, लमगड़ा की भर्ती आयोजित होगी।
  • 27 को अल्मोड़ा जिले के ही जैंती, सोमेश्वर, स्याल्दे व भनोली तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 29 अगस्त को ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा की भर्ती होीग।
  • 30 अगस्त को ऊधमसिंहनगर के गदरपुर, सितारगंज व खटीमा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें 👉  मौसम विभाग की चेतावनी- उत्तराखंड समेत इन राज्यों में सूखे की मार

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।