उत्तराखंड : श्रीकृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी पर नहीं निकालने दी शोभायात्रा, भड़के हिंदू संगठन, फैला तनाव

319
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, देहरादून। रुड़की के भगवानपुर के डाडा जलालपुर गांव में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर पुलिस-प्रशासन ने शोभायात्रा निकालने की अनुमति देने से इन्कार कर दिया है। इससे इलाके में तनाव फैल गया है। इसके चलते गांव में बड़ी संख्‍या में पुलिस तैनात कर दी गई है।। हिंदू संगठनों का कहना है कि उन्होंने शोभायात्रा की पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन प्रशासन ने उन्‍हें इसकी अनुमति नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  24 घंटे में वनों की आग न बुझी तो डीएफओ और रेंज अधिकारी की जिम्मेदारी होगी तयः सीएम

वहीं, थाना प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के गांव में कोई भी शोभायात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा। शांति भंग करने का प्रयास करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

पहले यहीं हुआ था बवाल

कुछ महीने पहले डाडा जलालपुर गांव में ही हनुमान जयंती के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया था। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव और आगजनी की थी। इस घटनाक्रम में चौकी इंचार्ज समेत 10 व्यक्ति घायल हो गए थे। इस मामले की अभी तक जांच चल रही है।