सितारगंज में बड़ा हादसा, चालक की लापरवाही से सड़क पर पलटी बस, 15 यात्री जख्मी

383
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24, रुद्रपुर। ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में बड़ा हादसा (accident in Sitarganj) हुआ है। यहां चालक की लापरवाही के कारण बस पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस में सवार लोगों के मुताबिक, बस का चालक गाड़ी चलाते-चलाते फोन पर बात भी कर रहा था। जिस कारण वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और हादसा (accident in Sitarganj) हो गया। बस में करीब 50 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे (accident in Sitarganj) के बाद चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- हाईस्कूल में इस छात्रा ने रचा इतिहास, सीएम धामी ने दी बधाई

पुलिस के मुताबिक, ये बस खटीमा से किच्छा को आ रही थी। तभी वीरेंद्र नगर सितारगंज के पास ये बस पलट गई। बस पलटने के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना पर सितारगंज पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों और आसपास के लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया। दो यात्रियों को हायर सेंटर भी रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  गौला बाईपास में हादसा- खाई में गिरने के बाद ट्रक में लगी आग, हादसा टला

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।