Big breaking : सोनिया गांधी से होनी थी यशपाल आर्य की मुलाकात, बिना मिले लौटे…जानिए क्यों

297
खबर शेयर करें -

 

देहरादून : भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य और उनके नैनीताल के विधायक बेटे संजीव आर्य की आज मंगलवार को कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं हो पाई। दोनों नेताओं ने सोमवार को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी। सदस्यता लेने से पहले दोनों दिग्गज नेताओं की राहुल गांधी के साथ बैठक हो गई थी, लेकिन सदस्यता लेने के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी से मुलाकात होने का कार्यक्रम निर्धारित था। मगर सोमवार को यह मुलाकात नहीं हो सकी थी। जिस पर मंगलवार को मिलने का कार्यक्रम तय हुआ। मंगलवार को दोनों नेता कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के यहां से बुलावे का इंतजार करते रहे, मगर सोनिया गांधी की व्यस्तता के चलते मुलाकात नहीं हो सकी। जिसके बाद उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य और उनके विधायक बेटे संजीव आर्य दोनों दिल्ली से हल्द्वानी के लिए रवाना हो गए। पार्टी के वरिष्ठ नेता का कहना है कि सप्ताह भर के भीतर सोनिया गांधी इन दोनों नेताओं से बुला कर बात करेंगी। इधर इन दोनों नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने के बाद हल्द्वानी के लिए पहला आगमन है। ध्यान रहे कि 2017 में yashpal Arya ने कांग्रेश छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली थी। मगर साडे 4 साल बाद ही वह कांग्रेस में वापस हो गए। इसके पीछे उत्तराखंड कांग्रेस के प्रभारी देवेंद्र यादव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रयास माने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चैकिंग में स्कूटी चालक ने की चौकी प्रभारी को कुचलने की कोशिश, गंभीर