दो दिन नैनीताल में बाइक-स्कूटी सवारों काे नहीं मिलेगी एंट्री, जानें क्यों

707
# landslide in Nainital
खबर शेयर करें -

न्यूज जंक्शन 24 हल्द्वानी। आज ईद के कारण अवकाश है। ऐसे में नैनीताल में एक बार फिर से पर्यटकों की भीड़ उमड़ सकती है। इसे देखते हुए यातायात व्यवस्था चौपट न हो, इसलिए पुलिस ने मंगलवार और बुधवार को नैनीताल में बाइक, स्कूटी आदि दो पहिया वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है। होटल, रिसाॅर्ट की बुकिंग करने वाले पर्यटकों, स्थानीय लोगों व कारोबारियों को ही इस बंदिश से छूट मिलेगी।

एसपी यातायात डा. जगदीश चंद्र ने बताया कि ईद व अक्षय तृतीया जैसे अवकाश वाले दिन नैनीताल में घूमने वालों की भीड़ बढ़ जाती है। गर्मी शुरू होने के कारण भी दिनों यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसलिए दो पहिया वाहनों की नहीं रोका गया तो जाम की स्थिति पैदा हो सकती है। नैनीताल में लोगों का दबाव कम करने के लिए दो दिन बाइक, स्कूटी, बुलेट का प्रवेश निषेध रहेगा। कालाढूंगी व काठगोदाम से नैनीताल को जाने वाले वाहनों चालकों की चेकिंग की जाएगी। इस दौरान कोई चोरी-छिपे नैनीताल गया और वह फिर पकड़ा गया तो उसके विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उन्होंने लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें 👉  चारधाम यात्रा- आठ राज्यों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, इन वाहनों पर रहेगा प्रतिबंध

से ही लेटेस्ट व रोचक खबरें तुरंत अपने फोन पर पाने के लिए हमसे जुड़ें

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भूकंप के झटके- तैयारियां परखने के लिए हुआ मॉक ड्रिल, नाकामी उजागर

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।

हमारे फेसबुक ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।