ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे में पलट गई यात्रियों से भरी बस, क्रैश बैरियर में जाकर अटकी

227
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश। ऋषिकेश-गंगोत्री नेशनल हाईवे में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल यहां एक बस अनियंत्रित हो गई और सड़क पर पलट गई। क्रैश बैरियर होने के चलते बस खाई में जाने से बच गई। इस हादसे में 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जबकि इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को ऋषिकेश एम्स में ले जाया गया है।

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह ऋषिकेश से एक बस टिहरी गढ़वाल के लमगांव के लिए रवाना हुई थी। जब बस गंगोत्री राजमार्ग पर भद्रकाली से आगे पहुंची तभी चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा। बस लहराते हुए सड़क किनारे पलट गई। सड़क किनारे क्रैश बैरियर लगा था, जिस कारण से बस खाई में जाने से बच गई। बस के पलटते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस चालक नशे में था जिस कारण से हादसा हो गया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। बस दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ मौके पर पहुंच गई और घायलों को बस से बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  धधकते जंगलों पर काबू पाने के लिए जुटे हेलीकॉप्टर, पहुंच चुकी भारी क्षति

घायलों में हिम्मत सिंह रावत निवासी बौंसाडी लमगांव टिहरी गढ़वाल, पूरन सिंह निवासी न्यूसाड़ी धौंतरी उत्तरकाशी, चंद्र मोहन निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, युद्ध वीर निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, दरमियां सिंह निवासी धौंतरी उत्तरकाशी, मुकेश असवाल निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, कृष्णा देवी निवासी ढालवाला मुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल, साक्षी  निवासी श्यामपुर हरिद्वार, सचिन चौहान निवासी लमगांव टिहरी गढ़वाल, दीपिका मिश्रवान निवासी खेतगांव लमगांव टिहरी गढ़वाल, अंकित बिष्ट निवासी रैका लमगांव, सुषमा देवी निवासी धौंतरी उत्तरकाशी तथा कोठ्यारी देवी निवासी गाजी वाली श्यामपुर हरिद्वार को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया। जहां हिम्मत सिंह रावत, कोठ्यारी देवी तथा सुषमा देवी की हालात को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर एम्स के लिए रेफर किया है।