दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा रद, जानिए क्या रही वजह

129
खबर शेयर करें -

देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का उत्तराखंड दौरा रद हो गया है। केजरीवाल सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर देहरादून आने वाले थे। उनका यहां रोड शो करने और कार्यकर्ताओं से मिलने का कार्यक्रम था। मगर अब बताया जा रहा है कि वह अब उत्तराखंड नहीं आ रहे। दौरा रद होने के कारणों की जानकारी भी नहीं दी गई है।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित रावत के मुताबिक अरविंद केजरीवाल का सोमवार को प्रस्तावित दौरा किसी कारणवश रद्द हो गया है। केजरीवाल उत्तराखंड दौरे पर कब आएंगे, इसकी जानकारी जल्द साझा की जाएगी। अपने पहले दौरे के दौरान अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड के लोगों से 300 यूनिट बिजली फ्री और पुराने बिजली बिल माफ किए जाने के वादे किए थे। उनके दोबारा उत्तराखंड दौरे को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि अरविंद केजरीवाल इस बार स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  नौकरी में रखने के बाद युवती से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर शादी से किया इनकार

खबरों से रहें हर पल अपडेट :

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

हमारे यूट्यब चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ें 👉  यहां गुलदार का आतंक- एक व्यक्ति पर बोला हमला, गंभीर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें।