Haldwani health news : नुक्कड़ नाटक के जरिये वैक्सीन को किया प्रेरित, 230 लोगों को कोविडशील्ड लगाई

144
खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी : सोमवार को शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल में भारत विकस परिषद काठगोदाम शाखा की ओर से आयोजित निःशुल्क कोविड वेक्सीन शिविर में पदाधिकारियों ने पुण्य कार्य किया। प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक लगे शिविर में 230 लोगों को कोविड शील्ड वेक्सीन लगाई गई।

यह भी पढ़ें 👉  नशीले इंजेक्शनों की खेप बेचने निकला था तस्कर, पुलिस ने इस तरह किया गिरफ्तार

परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं कुमाऊं के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ विनय खुल्लर ने बताया कि परिषद समाजसेवा और रचनात्मक कार्य में विश्वास रखती है। स्वस्थ समाज परिषद का मूल उद्देश्य है। इस दौरान सुनिधि विकास संस्था ने नुक्कड़ नाटक करके लोगो को वेक्सीन के लिए जागरूक किया।

यह भी पढ़ें 👉  बेरीनाग में स्कूल बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी ,बच्चे घायल

शिविर मे प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ विनय खुल्लर, अध्यक्ष दीपक माहेश्वरी, सचिव रश्मि जेन,कोषाध्यक्ष दीपक बिस्ट रमेश शर्मा ममता खुल्लर, कनिका बामेटा, पूनम सैनी, गरिमा सिंघल, प्राचार्य पीअधिकारी, दीक्षा, अनिल जोशी, सिद्धार्थ बिस्ट हेम कोठरी,उमा भंडारी, गिरीश sanval आदि ने शिविर मे सहयोग किया।
डॉ खुल्लर ने बताया ये परिषद का 9वां शिविर है।