मैं बहुत lucky हूँ कि मुझे निक जैसा लाइफ पार्टनर मिला: priyanka chopra

187
खबर शेयर करें -

नई दिल्ली: देसी गर्स प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि शादी के बाद उनकी ज़िंदगी बिल्कुल बदल गई है. अभिनेत्री का कहना है कि वो बहुत लकी महसूस करती हैं कि निक जोनास जैसा उनका पार्टनर मिला. प्रियंका की फिल्म The Sky Is Pink सिनेमाघरों में 11  अक्टूबर को रिलीज हुई है. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रियंका ने बताया कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आया है.

प्रियंका से जब पूछा कि शादी के बाद जिंदगी कैसी है? तो ‘देसी गर्ल’ ने कहा, ”हर रोज एक सरप्राइज होता है. छोटी छोटी चीजों से मैं सरप्राइज होती हैं. मैं ऐसी ही शादी और पार्टनर चाहती थी. मैंने रियलाइज भी नहीं किया कि ऐसा मेरी जिंदगी में हो जाएगा. शायद पापा मेरे ख्याल रख रहे हैं ऊपर से. उन्होंने मुझे ऐसा इंसान दिया जो मेरे लिय बना हो, जो मेरे काम को सपोर्ट करता है.” प्रियंका ने अपनी शादी के दिनों को याद करते हुए बताया, ”मैं शादी के चार दिन पहले तक इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी. निक से पहले मेरा कमिटमेंट The Sky Is Pink था क्योंकि फिल्म मुझे पहले मिली थी. मुझे मालूम था कि हमें शूटिंग खत्म करना जरूरी है. कठिन था, परफॉर्मेंस के लिए ऐसी जगह जाना जरूरी है जो बहुत डीप होता है. निक 20 दिन पहले आ गए. उन्होंने कहा कि तुम परफॉर्मेंस पर ध्यान दो मैं और मां शादी की तैयारियां कर लेंगे. इतना बड़ा भार मुझसे उतर गया. मैंने सिर्फ अपने काम पर ध्यान दिया और अच्छे कपड़े पहनकर शादी में आ गई. मैं अपने आपको बहुत लकी समझती हूं कि ऐसा पार्टनर मुझे मिला.”