
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव में युवती के साथ 1 सप्ताह पहले उसी गांव के पांच युवक ने युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया इतना ही नहीं बल्कि युवकों ने दुष्कर्म करने के साथ युवती के फोटो भी खींच लिया योगदान यह फोटो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जिससे कि युवती के परिवार जनों को घटना का पता चल गया।
वहीं घटना के संबंध में पीड़िता के भाई ने गांव के ही अनस, आसिफ, मजीद, चीना और नसीम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है। साथ ही कहा कि घटना को दबाने को लेकर गांव में कोई पंचायत नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि पीड़िता को 164 के बयान के लिए आज भेजा गया है।
Be the first to comment